Arjun Kapoor को क्यों इतना चाहती हैं Malaika Arora, खुद बताई थी एक दिलचस्प बात
अर्जुन को डेट करने से पहले मलाइका अरबाज खान की पत्नी हुआ करती थीं लेकिन 2017 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया.
अर्जुन और मलाइका के बीच उम्र में 12 साल का अंतर है जिसपर मलाइका ने कहा था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारे समाज में ही गड़बड़ी है. जब ज्यादा उम्र का आदमी कम उम्र की लड़की से शादी करता है तो लोगों को इसमें शान दिखती है लेकिन अगर कोई महिला ऐसा करे तो उसे बुड्ढी, मौकापरस्त कहा जाता है.
एक अन्य इंटरव्यू में अर्जुन ने मलाइका के साथ अपने रिश्ते के बारे में कहा था, हम खुलकर सामने आ गए क्योंकि हमें लगाकि मीडिया ने हमें वो गरिमा दी. हां, हम अभी शादी कर रहे हैं, जब करेंगे हम खुलकर इसके बारे में बात करेंगे. इसे छुपाने की हमारे पास कोई वजह नहीं है. अगर हम अभी कुछ नहीं छुपा रहे तो शादी क्यों छुपायेंगे?
एक इंटरव्यू में मलाइका से जब पूछा गया कि उन्हें अर्जुन की कौन सी बात पसंद आ गई जो वो उनपर फिदा हो गईं तो उन्होंने कहा था, कोई ऐसा मिलना बहुत मुश्किल होता है जो आपको समझ सके. अर्जुन मुझे समझते हैं, वह मुझे हंसाते हैं और खुश रखते हैं. वह मुझे अंदर-बाहर अच्छी तरह से समझते हैं, शायद इसलिए हमारे बीच रिश्ता काम कर गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका अरबाज के साथ रिश्ते में होने के दौरान ही अर्जुन को पसंद कर बैठी थीं हालांकि तलाक होते ही दोनों का रिश्ता ऑफिशियल हो गया था.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक है. दोनों तकरीबन तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.