John Abraham से ब्रेकअप के बाद Bipasha Basu ने निकाली थी भड़ास, 'मैं बेवकूफ़ थी, दर्द सहती रही'
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की जोड़ी कभी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में शुमार की जाती थी. फिल्म जिस्म के सेट पर दोनों की करीबियां बढ़ीं और ये दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
जॉन-बिपाशा एक-दूसरे के इस कदर दीवाने हुए कि जल्द ही दोनों लिव इन में रहने लगे. काफी साल सब कुछ ठीक चला लेकिन फिर 10 साल बाद इन्होंने रिश्ता तोड़कर सबको चौंका दिया.
दोनों के ब्रेकअप के कारणों के बारे में कई कयास लगाए गए कि आखिर इनका रिश्ता क्यों टूटा. कहा जाता है कि बिपाशा इतने सालों के बाद शादी करके सेटल होना चाहती थीं लेकिन जॉन की इसमें दिलचस्पी नहीं थी और यही बात ब्रेक अप की वजह बनी.
एक इंटरव्यू में बिपाशा ने जॉन का नाम लिए बिना जमकर अपनी भड़ास निकाली थी और कहा था, मुझे अकेला छोड़ दिया गया था. अब मैं सोचती हूं कि मैं कितनी बड़ी बेवकूफ़ थी. उन नौ सालों के दौरान, मैंने अपने काम को पीछे छोड़ दिया, कई मौके छोड़े और उस व्यक्ति के साथ चट्टान की तरह खड़ी रही जिसे मैं चाहती थी, मैं लोगों से नहीं मिलती थी ताकि अपने रिश्ते को वक्त दे पाऊं लेकिन फिर मुझे लगा कि मैं कुछ ज्यादा ही एफर्ट कर रही थी और अचानक से सब चला गया. मुझे ये समझने में कई महीने लगे कि मुझे अकेला छोड़ दिया गया है.मैं काफी दर्द से गुजरी और आइसोलेशन में चली गई क्योंकि बहुत तकलीफ में थी.
वहीं बिपाशा के आरोपों पर जॉन ने कहा था, मैं जानता हूं कि ब्रेकअप कई सारे इमोशंस को हवा दे देता है और इसके प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है. मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जहां क्रेडिबिलिटी और ईमानदारी हमेशा सर्वोपरि रही है. धोखेबाजी और दगाबाजी मेरे डीएनए में नहीं है.