Abhishek Bachchan और Karisma Kapoor की सगाई तोड़ने के पीछे किसका हाथ था, जानिए
अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई की घोषणा की गई थी. दोनों एक-दूसरे के साथ थे और पांच साल साथ रहने के बाद, उन्होंने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया.
एक समय पर अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर ने सगाई कर ली थी. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया था. शादी टूटने के बाद दोनों के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई की घोषणा की गई थी. हालांकि, कुछ महीने बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभिषेक और करिश्मा की पहली मुलाकात श्वेता बच्चन की शादी में हुई थीं. साल 1997 में अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक दूसरे को डेट करने लगे थे.
एक इंटरव्यू के दौरान दोनों की शादी के बारे में जया बच्चन ने बताया था कि, दोनों शादी को तोड़ने में परिवार वालों का कोई हाथ नहीं था. ये तो अभिषेक का फैसला था जिसे सबने माना.