Anurag Kashyap से क्यों चार साल में टूट गई थी शादी, Kalki Koechlin ने बताई थी ये वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन उन्होंने लीक से हटकर रोल्स करके बॉलीवुड में अपना बेहतरीन स्थान बनाया है. कल्कि की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कभी वह अनुराग कश्यप के साथ रिलेशनशिप में होने की वजह से सुर्खियों में आई थीं.
कल्कि और अनुराग की मुलाकात फिल्म देव डी के सेट्स पर हुई थी.इस फिल्म में कल्कि हीरोइन थीं जबकि अनुराग डायरेक्टर थे. फिल्म के दौरान ही दोनों डेटिंग करने लग गए थे और कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने 2011 में शादी करके सबको चौंका दिया था.
शादी के चंद साल बीतने के बाद ही इनके रिश्ते में दरार आ गई. 2013 में दोनों अलग रहने लगे और 2015 में इन्होंने आपसी सहमति से तलाक लेकर अपने रिश्ते को खत्म कर दिया.तलाक के बाद कल्कि ने एक इंटरव्यू में अनुराग के साथ तलाक के बारे में खुलकर बात की थी.
कल्कि ने कहा था, 'हमें ये फैसला लेने में वक्त लगा था. पहले हमने काफी सोच-विचार किया लेकिन फिर हमें एक-दूसरे के काम की इज्जत भी करनी थी. कई बार आप एक व्यक्ति से प्यार तो करते हैं लेकिन उसके साथ नहीं रह सकते और मेरे हिसाब से शादी के बाद हम दोनों ये बात अच्छे से समझ गए थे.'
अनुराग से रिश्ता टूटने के बाद कल्कि इजरायली म्यूजिशियन गाए हर्षबर्ग के साथ लिव इन में रह रही हैं. कल्कि की उनसे मुलाकात इज़रायल के ट्रिप पर हुई थी. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में एक बेटी साफो के माता-पिता बन गए.