Rekha के साथ अपनी आख़िरी फिल्म में Amitabh Bachchan को ऐसा क्या दिखा जो आ गया था उन्हें गुस्सा?
इस फिल्म के बाद अमिताभ-रेखा कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए और फैन्स को उन्हें एक साथ बड़े परदे पर देखने की तमन्ना अधूरी रह गई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रेखा और जया का साथ होना भी सेट का तापमान बढ़ा देता था.बहरहाल, जाते-जाते आपको यह भी बता दें कि फिल्म सिलसिला जैसे तैसे पूरी हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
यही वजह थी कि फिल्म देखते ही अमिताभ बच्चन डायरेक्टर यश चोपड़ा पर बुरी तरह से भड़क गए थे. कहते हैं कि बिग बी, यश जी से इस कदर गुस्सा हो गए थे कि पूरे 19 सालों तक उनके प्रोडक्शन की किसी फिल्म में अमिताभ ने काम नहीं किया था.
एक्टर अमिताभ बच्चन और रेखा ने आख़िरी बार फिल्म सिलसिला में काम किया था. यह फिल्म सन 1981 में रिलीज हुई थी और इसमें अमिताभ बच्चन की वाइफ जया बच्चन भी थीं. कहते हैं इस फिल्म के रिलीज के समय ही अमिताभ और रेखा के कथित अफेयर का दी एंड हो चुका था.
हालांकि, इस फिल्म के रिलीज से जुड़ा एक किस्सा बेहद फेमस है.कहते हैं यह फिल्म देखते ही अमिताभ बच्चन काफी भड़क गए थे. असल, में इस फिल्म में अमिताभ को उनके रेखा और जया के प्रेम त्रिकोण की कहानी नज़र आई, जो कहीं ना कहीं उनके रियल लाइफ से जुड़ी हुई थी.