कौन हैं ऋतिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद, जानें उनके बारे में सब कुछ
सबा आजाद का जन्म 1 नवंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली में ही हुई है. इसके बाद सबा ने बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपनी जर्नी शुरू की.
सबा ने फिल्म साल 2008 में फिल्म 'दिल कबड्डी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें वो राहुल बोस के साथ दिखाई दी थीं. हालांकि सबा को असली पहचान साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' से मिली.
फिल्मों के साथ-साथ सबा कई शॉर्ट फिल्मों में भी नज़र चुकी हैं. सबसे पहले वो शॉर्ट फिल्म 'गुरूर', जिसे ईशान नायर ने डायरेक्ट किया में नजर आई थीं.
सबा आखिरी बार फिल्म 'फील्स लाइक इश्क', जो 2021 में रिलीज हुई थी में नज़र आई थीं.
साल 2010 में सबा ने खुद की एक थिएटर कंपनी खोली थी. जिसका नाम उन्होंने 'द स्किन्स' रखा था. इसमें उन्होंने 'लवप्यूक' नाम का पहला प्ले डायरेक्ट किया था. एक्टिंग के अलावा सबा सिंगिंग का भी शौक रखती हैं.
सबा ने 2013 'धूम एंथम' , 'नौटंकी साला', 'डिटेक्टिव ब्योमकश बख्शी', 'शानदार', 'कारवां' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मों में गाना गा चुकी हैं.