Inside Photos: असल जिंदगी में सास बनीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की 'तुलसी', जानिए क्या करते हैं स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद
Smriti Irani Daughter Engagement: असल जिंदगी में सास बनीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की 'तुलसी', जानिए क्या करते हैं स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद
स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें पोस्ट करते हुए मजेदार कैप्शन में लिखा, 'उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है... अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है... आपको इस बात के लिए आशीर्वाद कि आपको ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर .. मुझे एक सास के रूप में … (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं) भगवान आपका भला करे...'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी के तीन बच्चे हैं. जोहर, जोइश और शैनेल. जोहर और जोइश स्मृति और पति जुबिन ईरानी के बच्चे हैं. शैनेल जुबिन ईरानी की पहली शादी की पत्नी मोना ईरानी से उनकी बेटी हैं.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी' का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी अब रीयल लाइफ में सास बनने वाली हैं और स्मृति ईरानी के इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वो बेहद एक्साइटेड हैं.
जानकारी के मुताबिक, शैनेल पेशे से वकील हैं. उन्होंने मुंबई से अपनी स्कूलिंग की. उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका चली गईं. वहां उन्होंने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. हालांकि, अर्जुन भल्ला अभी मिस्ट्री बॉय बने हुए हैं. स्मृति ईरानी ने भी अर्जुन भल्ला के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
स्मृति के पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट कर शुभकामनाएं दी हैं. एकता कपूर, मौनी रॉय समेत कई सितारों ने भी स्मृति ईरानी को बधाई दी.
सगाई के बाद अब सभी को इस ग्रैंड वेडिंग का काफी बेसब्री से इंतजार है.