किस एक्टर को पता है Kareena Kapoor के मोबाइल का पासवर्ड? एक्ट्रेस ने खुद खोली थी उनकी पोल
एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के मोबाइल फोन का पासवर्ड इंडस्ट्री के किस हीरो को पता है? इस सवाल का जवाब कुछ समय पहले खुद करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में दिया था. करीना की मानें तो अक्षय कुमार जानते हैं कि उनके मोबाइल फोन का पासवर्ड क्या है.
करीना ने कहा कि एक बार वो और अक्षय एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और अक्षय ने उनका फोन उनसे छीन लिया और दूसरी बार कोशिश करने पर ही उन्होंने उनके फोन का पासवर्ड भी गेस कर लिया. इस इंटरव्यू के दौरान करीना ने और भी कई बातों पर खुलकर अपनी राय रखी थी.
इस इंटरव्यू में करीना उन लोगों पर भी बरसीं थीं जिनका मानना था कि बच्चे हो जाने के बाद महिलाओं को घर पर बैठ जाना चाहिए. करीना ने कहा था, ‘यदि आप मां हैं तो आपकी कोई लाइफ नहीं है, आप से उम्मीद की जाती है कि आप कुछ भी न करें, आप जिम नहीं जा सकतीं, आप बाहर नहीं जा सकतीं, यहां तक कि आप अपने से उम्र में छोटे लोगों को दोस्त भी नहीं बना सकतीं?'
करीना ने आगे कहा था, ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोगों का क्या माइंड सेट है, एक वर्किंग वुमन की तारीफ करने के बजाय लोग ये सब सोचते हैं. इससे ये मालूम चलता है कि लोगों की सोच कितनी छोटी है.'
आपको बता दें कि करीना कपूर खान हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. करीना लगातार अपने दूसरे बेबी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं लेकिन वो एक बात का ख्याल जरू रखती हैं कि बेबी का चेहरा किसी को दिखाई ना दे.