कभी Varun Dhawan की Alia Bhatt से बढ़ती नजदीकियों से परेशान थीं Natasha Dalal, उठाया थे ये कदम!
दरअसल, वरुण ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से की थी जिसमें आलिया भट्ट उनकी को-स्टार थीं. इस फिल्म के बाद दोनों कई फिल्मों में नजर आए और ऑफ स्क्रीन भी इनकी बॉन्डिंग बेहतरीन हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण की आलिया से बढ़ती नजदीकियां नताशा को नागवार गुजरने लगी थीं. यहां तक कि फिल्मों में वह वरुण-आलिया के किसिंग सीन्स देखकर भी गुस्से में आ गई थीं. उधर उस समय आलिया भट्ट को डेट कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आलिया की वरुण से बॉन्डिंग को देखकर इनसिक्योर हो गए थे.
इसके बाद वरुण-आलिया की नजदीकियों से परेशान नताशा ने एक्टर को शूटिंग पर कंपनी देना चालू किया ताकि वो उनपर नज़र रख पाएं. सूत्रों के मुताबिक, नताशा नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से हैं इसलिए उनके लिए शुरुआत में ये सब हजम करना आसान नहीं था लेकिन धीरे-धीरे उन्हें बॉलीवुड के वर्क कल्चर की आदत हो गई और वो समझ गईं कि आलिया-वरुण की बॉन्डिंग केवल एक दोस्त तक सीमित है. आपको बता दें कि वरुण-आलिया ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के अलावा, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, कलंक जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.