एक्सप्लोरर
जब रियलिटी शो में Shilpa Shetty और Raveena Tondon ने उड़ाया था Akshay Kumar का मज़ाक, एक्टर को कहा था - 'कॉमन गलती'
शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और रवीना टंडन(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी दोनों ही 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं. दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती थीं, दोनों बेहद खूबसूरत थीं और दोनों एक ही एक्टर पर फिदा थीं वो थे अक्षय कुमार. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

जी हां...रवीना और शिल्पा दोनों ने ही अक्षय को दिल दिया और दोनों का ही दिन अक्षय ने तोड़ा लिहाज़ा दोनों में कई बातें हैं जो कॉमन है. सालों बाद जब शिल्पा और रवीना एक रियलिटी शो में साथ दिखीं तो पुरानी बातें होनी ही थीं. और हुआ भी वैसा ही.
3/6

शिल्पा शेट्टी जब सुपर डांसर को जज कर रही थीं तो इस शो में रवीना टंडन बतौर गेस्ट पहुंची थीं. इसी दौरान शो में उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में कई गलतियां की हैं जैसे ही ये बात रवीना ने कही तो शिल्पा ने तुरंत इस पर जवाब देते हुए कह दिया कि कुछ गलतियां दोनों ने कॉमन की है. हालांकि शिल्पा ने किसी का नाम नहीं लिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

अब समझने वाले समझ गए कि इशारा किस ओर था जो न समझे वो वाकई अनाड़ी है. शिल्पा और रवीना दोनों ने ही अक्षय से धोखा खाया था. पहले अक्षय ने रवीना को डेट किया था और सगाई तक कर ली थी लेकिन फिर उन्होंने ये रिश्ता तोड़ दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

शिल्पा शेट्टी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब अक्षय कुमार शिल्पा को डेट करते करते ट्विंकल खन्ना के प्यार में पागल हो गए थे जब ये बात शिल्पा को पता चली थी तो उनका दिल ही टूट गया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

खैर अक्षय की गाड़ी ट्विंकल पर आकर रूक गई. शादी के कुछ सालों बाद उनका नाम प्रियंका चोपड़ा से भी जुड़ा लेकिन तब ट्विंकल प्रियंका और अक्षय के बीच आकर खड़ी हो गई थीं. जिसके बाद दोनों कभी एक साथ फिल्म में नजर नहीं आए. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 20 May 2021 10:34 PM (IST)
और देखें























