क्या Aishwarya Rai पर Salman Khan ने उठाया था हाथ, एक्टर ने खुद दिया था चौंकाने वाला जवाब
सलमान कहते हैं, ‘ मेरा मतलब यदि मैं किसी को मारता हूं तो वह एक लड़ाई होगी, सीधी बात है मुझे गुस्सा भी आएगा. ऐसे में मैं बेहद जोर से सामने वाले को मारता और मुझे नहीं लगता कि वह महिला (इशारा ऐश्वर्या राय की तरफ ही था) इसे झेल पाती’.
सलमान खान से एक इंटरव्यू के दौरान यह सवाल किया गया था. पत्रकार ने सलमान से पूछा था कि क्या आपने कभी किसी महिला (इशारा ऐश्वर्या राय की तरफ ही था) पर हाथ उठाया है?
सलमान खान कहते हैं,’ हां, और अब वह महिला (इशारा ऐश्वर्या राय की तरफ ही था) कह रही है कि मैंने ऐसा (हाथ उठाया) किया. मेरे मतलब, एक बार बहुत पहले एक पत्रकार प्रभु चावला ने भी मेरे से यह सवाल किया था, मैने तब टेबल पर जोर से हाथ मारा था और वह (प्रभु चावला) डर गए थे और कहने लगे थे कि टेबल लगभग टूटने वाली थी.’
इस सवाल के जवाब में सलमान खान पहले तो थोड़ा मुस्कुराए फिर उन्होंने जो कहा वह काफी चौंकाने वाला था.
एक्टर सलमान खान का ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप हुए एक लंबा अरसा बीत चुका है. हालांकि, आज भी एक सवाल ऐसा है जो सलमान का पीछा नहीं छोड़ता है. वह सवाल उनसे अक्सर पूछा भी जाता रहा है. यह सवाल है कि क्या सलमान ने कभी ऐश्वर्या राय बच्चन पर हाथ उठाया था? ख़बरों की मानें तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, बॉलीवुड के दबंग खान की मानें तो यह सब कोरी बकवास है और कुछ भी नहीं.