Sangeeta Bijlani से होते-होते रह गई थी Salman Khan की शादी, इस एक्ट्रेस के कारण टूटा था रिश्ता
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भले ही अब तक शादी नहीं कर पाए लेकिन उनके कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर रहे हैं. इन अभिनेत्रियों में एक नाम संगीता बिजलानी का भी है जिन्हें सलमान खान की दूसरी गर्लफ्रेंड माना जाता है.
कहा जाता है कि सलमान संगीता को तब से जानते थे जब वह फिल्मों में भी नहीं आए थे. दोनों की मुलाकात एक जिम में हुई थी जहां संगीता ही वर्कआउट करने जाती थीं. सलमान उन्हें देखते ही फ़िदा हो गए थे.
संगीता को भी सलमान भा गए जो कि उनसे उम्र में पांच साल छोटे थे. देखते ही देखते दोनों सीरियस रिलेशनशिप में आ गए और इन्होंने शादी करने की भी ठान ली. दोनों ने अपने घरवालों को ये बात बताई और सब शादी के लिए राज़ी हो गए.
संगीता और सलमान की शादी के कार्ड भी छप गए और शादी के दिन भी करीब आ गए लेकिन तभी इनकी शादी टूट गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीता के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद सलमान सोमी अली के करीब आ गए थे और इसकी भनक लगते हुए ही संगीता ने सलमान से रिश्ता तोड़ लिया.
वहीं सोमी और सलमान काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशन में रहे लेकिन फिर इनके रिश्ते के बीच ऐश्वर्या राय आ गईं और इनका रिश्ता भी टूट गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने सोमी को छोड़ ऐश्वर्या का दामन थामा और उधर सोमी ब्रेकअप से निराश होकर मियामी चली गईं जहां से वह आई थीं.
उधर सलमान से ब्रेकअप के बाद संगीता ने इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर अपना घर बसा लिया था लेकिन इनकी शादी भी नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया.