Amrita Singh से तलाक के बाद बोले थे Saif Ali Khan- 'ये दुनिया की सबसे बुरी चीज थी'
अमृता से तलाक के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी. दोनों की टशन के सेट पर मुलाकात हुई थी, जिसके बाद इन्होंने डेटिंग की और फिर शादी कर ली. शादी के बाद ये दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं.
सैफ ने अमृता से 20 साल की उम्र में शादी की थी. अमृता उस वक्त 32 साल की थी और सैफ से पूरे 12 साल बड़ी थीं.
दोनों ने अपनी शादी को परिवार वालों से सीक्रेट रखा था क्योंकि उन्हें लगा था कि घरवाले उनके रिश्ते को कबूल नहीं करेंगे.
शादी के कुछ सालों बाद दोनों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के माता-पिता बने.
2004 में दोनों ने अपनी 14 साल पुरानी शादी को खत्म कर तलाक ले लिया था. तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता के पास रही.
एक इंटरव्यू में सैफ ने अमृता से तलाक लेने पर अपना दर्द ज़ाहिर किया था. उन्होंने कहा था, 'यह मेरे लिए दुनिया की सबसे खराब चीज थी. मैं सोचता था ये ऐसी चीज थी जिसे शायद मैं कभी ठीक नहीं कर पाऊंगा.'
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अब अपनी दूसरी बीवी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं लेकिन एक ऐसा वक्त भी था जब वह अमृता सिंह के साथ शादीशुदा जिंदगी में थे.