जब चंद मिनटों की मुलाकात के लिए आधी दुनिया का सफर कर Deepika Padukone के पास पहुंचे थे Ranveer Singh, खुद सुनाया था किस्सा
एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. रणवीर ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में उनके और दीपिका के रिलेशन पर खुलकर बात की थी. रणवीर के अनुसार, दीपिका ना सिर्फ बेहद खूबसूरत हैं बल्कि वह काफी घरेलू भी हैं.
इस इंटरव्यू के दौरान जब रणवीर से पूछा गया कि दीपिका को इंप्रेस करने के लिए उन्होंने कुछ ऐसा किया हो जो एकदम अलग था? इस सवाल के जवाब में रणवीर ने बताया कि वो एक बार दीपिका से मिलने के लिए आधी दुनिया का चक्कर लगाते हुए पहुंचे थे, वो भी सिर्फ कुछ पल उन्हें देखने के लिए. वह उन्हें मिनटों के लिए मिलते थे और वापस फ्लाइट पकड़ कर इंडिया आ जाते थे.
इस इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने दीपिका की तारीफ करते हुए यह भी कहा, 'उन्हें दीपिका हर वक्त खूबसूरत लगती हैं, जैसे जब वह सोने जाती हैं, सुबह जब वह उठती हैं या दोपहर में... वह हर समय कमाल की होती हैं. जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो देखता ही रह गया था और ये सोच रहा था कि कोई इतना हॉट और सुंदर कैसे हो सकता है.'
आपको बता दें कि लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 को इटली में शादी कर ली थी. रणवीर ने ये भी बताया कि उनके साथ शुरुआत में जुड़ने में दीपिका को टाइम लगा क्योंकि उनका दिल पहले टूट चुका था लेकिन उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं थी और वो ये बात अच्छी तरह से समझते थे.