Omkara के सेट्स पर Kareena Kapoor को मैम कहकर बुलाते थे Saif Ali Khan, दोनों के बीच नहीं होती थी बातचीत
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फिल्म 'टशन' में काम करने के दौरान करीब आए थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले जब इन्होंने फिल्म 'ओमकारा' में काम किया था तो इनकी नाममात्र की ही बातचीत होती थी.
करीना कपूर ने एक चैट शो में दिए इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, सैफ अलग जनरेशन से थे. मैंने हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान उन्हें देखा था जा वो मेरी बहन करिश्मा के साथ उस फिल्म में काम कर रहे थे.
जब हमने पहली बार ओमकारा में साथ काम किया तो हमारी बात तक नहीं होती थी क्योंकि तब मेरा ब्वॉयफ्रेंड कोई और था और वो किसी और को डेट कर रहे थे. हमारी बातचीत नहीं होती थी और केवल गुड मॉर्निंग तक ही सीमित थी. वो मुझे गुड मॉर्निंग मैम कहकर जवाब देते थे और मेरे साथ काफी सम्मान के साथ पेश आते थे.मैं सोचती थी ठीक है लेकिन वो बड़े हैंडसम दिखते थे.
करीना आगे बोलीं, सैफ की पर्सनालिटी ऐसी थी जिसकी चाह हर महिला को होती है. मैंने ही उनके साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का कदम उठाया था. सैफ ऐसे व्यक्ति नहीं जो आगे आकर किसी महिला को अप्रोच करें. वैसे जब मैंने उन्हें अप्रोच किया तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ, उन्होंने कहा मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि करीना कपूर मेरे लिए ऐसा कर रही है. इसके बाद वो मान गए और हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया.
आपको बता दें कि सैफ और करीना ने काफी सालों तक डेट करने के बाद 2012 में शादी की थी. करीना सैफ की दूसरी पत्नी बनी थीं क्योंकि सैफ का अमृता सिंह से तलाक हो चुका था. शादी के बाद करीना ने दो बेटों को जन्म दिया है.