जब Kareena Kapoor की मां से बोले थे Saif Ali Khan- मैं बेबो के साथ लिव इन में रहना चाहता हूं तो जानिए क्या मिला था जवाब?
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रहती हैं. उन्होंने सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी और अब इस शादी को 8 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. दोनों इसी साल 21 फरवरी को एक और बेटे के पेरेंट्स बने हैं. इससे पहले 2016 में उनके घर तैमूर का जन्म हुआ था.
सैफ-करीना की लव स्टोरी की बात करें तो ये तो 'एलओसी कारगिल', 'ओमकारा' जैसी फिल्मों में साथ काम करने के बाद फिल्म 'टशन' के सेट पर करीब आए थे. इस फिल्म के सेट्स पर इनकी नजदीकियां बढ़ीं. दोनों रिलेशन में सीरियस हुए.
कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद सैफ-करीना को लिव इन में रहना था. करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, डेटिंग के दौरान सैफ ने मुझसे कहा,मैं कोई 25 साल का लड़का नहीं जो तुम्हें हर रात घर ड्रॉप करने जाऊं.फिर सैफ ने मेरी मां बबीता से कहा, मैं करीना के साथ आगे की ज़िंदगी बिताना चाहता हूं, उसके साथ लिव इन में रहना चाहता हूं.
करीना बोलीं-मां को इससे कोई परेशानी नहीं हुई. वो इस डिसीजन को लेकर कूल थीं. लिव इन के बाद जब हम शादी की ओर बढ़े तो भी उन्होंने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की.इसके बाद सैफ-करीना ने 2012 में कोर्ट में जाकर रजिस्टर्ड मैरिज की.
वैसे शादी को लेकर भी करीना ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. दरअसल उनके पेरेंट्स रणधीर कपूर और बबीता उनकी शादी धूमधाम से करना चाहते थे लेकिन सैफीना सिंपल वेडिंग चाहते थे. मगर जब करीना के पेरेंट्स सिंपल वेडिंग के लिए नहीं मानें तो बेबो ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, मैं सैफ के साथ भाग जाऊंगी और लंदन में अकेले शादी कर लूंगी.