जब Amitabh Bachchan और Rekha को अकेले में देख भड़क गईं थीं Jaya Bachchan, क्या रेखा को मारा था चांटा
यहां रेखा और अमिताभ को अकेले में बात करता देख जया का पारा हाई हो गया और उन्होंने आव देखा ना ताव रेखा में एक ज़ोर का चांटा जड़ दिया. कहते हैं यह घटना पूरे कास्ट और क्रू के सामने हुई थी जिसके बाद अमिताभ चुपचाप वहां से चले गए थे.
इसके बाद फिल्म में रेखा को अमिताभ के साथ और धर्मेन्द्र को जीनत के साथ कास्ट कर लिया गया. जया को यह बात पता चली तो वह बेहद गुस्से में आ गईं, फिर एक दिन उनका इस फिल्म के सेट पर जाना हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यह बात रेखा को पता चली तो वह काफी आग बबूला हुईं. ख़बरों की मानें तो इसके बाद रेखा ने नहले पर दहला मारते हुए टीटू टोनी को एक ऐसा ऑफर दिया जिसे वो ठुकरा ना सके. दरअसल, रेखा ने यह फिल्म फ्री में करने की पेशकश टीटू टोनी के सामने रख दी थी. आपको बता दें कि रेखा उस दौर की चोटी की कलाकार थीं और उनका फिल्म में काम करना वो भी फ्री में, एक फायदे का सौदा था.
अमिताभ बच्चन और रेखा साथ-साथ फिल्म ‘राम-बलराम’ कर रहे थे. इस फिल्म के प्रोड्यूसर टीटू टोनी थे. कहते हैं टीटू टोनी के जया बच्चन के साथ अच्छे टर्म्स थे. जया को जब यह बात पता चली कि अमिताभ और रेखा फिल्म ‘राम बलराम’ में साथ नज़र आने वाले हैं तो उन्होंने टीटू को बोलकर रेखा को इस फिल्म से बाहर करवाना चाहा. जया ने टीटू टोनी को सलाह दी कि वह रेखा की जगह अमिताभ के अपोजिट जीनत अमान को कास्ट कर लें.
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन एक समय काफी करीब थे. शादीशुदा होने के बावजूद अमिताभ की रेखा के साथ नज़दीकियां थीं. ख़बरों की मानें तो अमिताभ और रेखा की इन्हीं नजदीकियों से तंग आकर एक दिन जया ने रेखा को चांटा तक मार दिया था. आज के आर्टिकल में हम आपको इसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं.