जब Dharmendra ने कर ली थी Hema Malini से दूसरी शादी, पहली पत्नी Prakash Kaur ने दिया था ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी को लेकर कई किस्से मशहूर हैं लेकिन धर्मेंद्र की पहली पत्नी पर इस शादी से क्या बीती थी क्या आप जानते हैं? आपको बता दें कि धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी जब वह केवल 19 साल के थे.
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी 1954 में हुई थी और इसके बाद धर्मेंद्र चार बच्चों(सनी, बॉबी, अजीता और विजेता) के पिता बन चुके थे. इसी बीच इनके हंसते-खेलते परिवार के बीच हेमा आ गईं और धर्मेंद्र ने उनसे दूसरी शादी कर ली.
इस शादी को लेकर प्रकाश ने उल्टा धर्मेंद्र का बचाव किया था और पति के कैरेक्टर पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, सिर्फ मेरा पति ही क्यों, कोई भी हेमा को ही पसंद करेगा. किसी की हिम्मत कैसे हुई कि मेरे पति को वुमनाइज़र कहे जब आधे से ज्यादा इंडस्ट्री यही काम कर रही है? सारे हीरो अफेयर कर रहे हैं और दूसरी शादी कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने हेमा के बारे में कहा था, मैं समझ सकती हूं कि हेमा किस असमंजस से गुजरी होंगी. उन्हें भी तो दुनिया, रिश्तेदारों और दोस्तों का सामना करना पड़ा होगा. लेकिन अगर मैं हेमा की जगह होती तो मैं ऐसा कभी नहीं करती जैसा उन्होंने किया है. एक महिला होने के नाते मैं उनकी भावनाएं समझ सकती हूं, लेकिन एक मां-पत्नी होने के नाते मैं उनके इस कदम को सही नहीं मानती.
धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा ने दो बेटियों(ईशा और अहाना)को जन्म दिया था. धर्मेंद्र ने शादी के बाद हेमा के लिए मुंबई में दूसरा घर ख़रीदा था जहां वह अपनी बेटियों के साथ सुकून से रहा करती हैं. अब दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है.