9 साल के रिश्ते के बाद आखिर क्यों Bipasha Basu ने कर दिया था John Abraham को पहचानने से इंकार
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और इस बात को ना तो कभी बिपाशा ने और ना ही जॉन ने मीडिया से छिपाया.
दोनों 9 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन इतने लंबे वक्त के बाद जॉन और बिपाशा के ब्रेकअप की खबर ने हर तरफ हंगामा मचा दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन से ब्रेकअप के बाद जब मीडिया ने बिपाशा से जॉन के बारे में बात करने की कोशिश की तो बिपाशा ने तुरंत कहा 'कौन जॉन? मैं किसी जॉन को नहीं जानती'. वहीं जॉन अब्राहम का भी यही कहना था. हालांकि दोनों का ब्रेकअप किस वजह से हुआ इस बारे में सिर्फ जॉन और बिपाशा ही जानते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपाशा बासु को शक था कि जॉन उन्हें धोखा दे रहे हैं. वहीं, जॉन ने बिपाशा को धोखा देने वाली बात पर साफ इंकार कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपाशा, सलमान खान की फिल्मों में काम करना चाहती थीं और सलमान और जॉन में बिलकुल भी नहीं पटती नहीं थी, इस बात का असर जॉन और बिपाशा के रिश्ते पर पड़ा. खैर, साल 2016 में बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली और जॉन ने साल 2014 में प्रिया रुंचाल से.