Malaika Arora से 19 साल पुराना रिश्ता टूटने पर बोले थे Arbaaz Khan, तलाक लेना जरुरी हो गया था क्योंकि....
बॉलीवुड की कई प्रेम कहानियां ऐसी हैं जिनका अंत दुखद हुआ. इनमें से एक जोड़ी अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की है. दोनों ने 19 साल साथ में बिताए लेकिन इसके बावजूद उनका रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ जिसके बारे में सुनकर सब चौंक गए थे. दरअसल, सालों की शादी के बावजूद अरबाज और मलाइका ने 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.
मलाइका से तलाक के बाद एक इंटरव्यू में अरबाज ने इस बारे में खुलकर बात की थी और कहा था, सबकुछ ठीक दिखता था लेकिन सब खराब और अस्त-व्यस्त हो चुका था. हमारे बीच कुछ काम नहीं कर रहा था इसलिए ये जरुरी हो गया था कि दो व्यक्ति जो अपनी ज़िंदगी अपने मुताबिक जीना चाहते हैं, वो ये डिसीजन लें.
इस इंटरव्यू में जब ये पूछा गया कि क्या वह तलाक के बाद भी शादी में भरोसा करते हैं तो उन्होंने कहा था, बिलकुल. शादी हज़ारों सालों से लोग करते आ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि आप मरने वाले हैं तो आप जीना छोड़ देंगे. बेशक टाइम बदल रहा है और अगर किसी की शादी नहीं टिक रही तो उसे तोड़ने में कोई हर्ज भी नहीं है.
अरबाज ने जब इंटरव्यू में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी को लेकर सवाल किए गए थे तो उन्होंने चिढ़ते हुए कहा था, बहुत इंटेलीजेंट सवाल पूछा है आपने, बहुत मेहनत की होगी, पूरी रात आप बैठे होंगे इसके ऊपर.
आपको बता दें कि अरबाज से तलाक लेने के बाद ही मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ने लगा था. तलाक के कुछ महीनों बाद ही मलाइका ने भी अर्जुन के साथ अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को कुबूल लिया था और अब तकरीबन चार साल बाद भी दोनों मजबूती के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ा रहे हैं.