जब Varun Dhawan के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोली थीं Alia Bhatt, 'हां मुझे वरुण पसंद हैं'
एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है. दोनों ने साथ में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ में काम किया था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको आलिया भट्ट और वरुण धवन की लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज से कुछ समय पहले आलिया भट्ट और वरुण धवन फिल्ममेकर करण जौहर के शो, ‘कॉफ़ी विथ करण’ में पहुंचे हुए थे. इस दौरान करण जौहर के शो पर वरुण धवन और अलिया ने अपने-अपने दिल की बात का इज़हार किया था.
वरुण ने कहा था कि मौक़ा मिले तो वह दीपिका पादुकोण से शादी करना चाहेंगे. वरुण ने तब यह भी कहा था कि वह दीपिका का इंतज़ार भी करने के लिए तैयार हैं क्योंकि वह फिलहाल एक अफेयर में हैं.
आपको बता दें कि उस समय दीपिका और रणवीर सिंह का अफेयर चल रहा था. शो में जब आलिया के बोलने का मौक़ा आया तो उन्होंने तपाक से कहा था कि मुझे वरुण पसंद हैं और वह उनसे शादी भी करना चाहेंगी.
दरअसल, माजरा कुछ यूं है कि आलिया और वरुण बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक दूसरे के साथ ज़बरदस्त बॉन्डिंग शेयर करते हैं. यही वजह थी जिसके चलते आलिया ने मज़ाकिया अंदाज़ में वरुण धवन का नाम लिया था.