Year Ender 2025: इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये 7 शोज, लिस्ट में सलमान खान का रिएलिटी शो भी शामिल
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है स्क्विड गेम का. नेटफ्लिक्स की ये कोरियन सर्वाइवल सीरीज 2025 में भी लोगों के दिमाग पर छाई रही है. नया सीजन आते ही सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक, हर जगह सिर्फ इसी की बातें होने लगीं. इसके ट्विस्ट, खतरनाक गेम्स और इमोशनल मोमेंट्स ने लोगों को फिर से हिला दिया था.
दूसरे नंबर पर है देसी दिल जीतने वाला शो पंचायत. अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज ने गांव की सिंपल लाइफ, पॉलिटिक्स और हल्के-फुल्के ह्यूमर से दर्शकों को फिर से अपना बना लिया. नया सीजन आते ही लोग गूगल पर सर्च करने लगे -पंचायत सीजन एंडिंग, सचिव जी आगे क्या करेंगे, और ना जाने क्या-क्या. लेकिन ये बात तो पक्की है कि सीरीज नें लोगों पर अपनी छाप छोड़ दी है.
तीसरा नाम है बिग बॉस 19 का. सलमान खान का ये रिएलिटी शो हर साल कंट्रोवर्सी, फाइट्स और ड्रामे से भरपूर रहता है. 2025 में भी घर के अंदर जो कुछ हुआ, उसने लोगों को गूगल खोलने पर मजबूर कर दिया था.
इसके बाद आता है 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ये डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज रिलीज से पहले ही चर्चा में थी. लोग जानना चाहते थे कि बॉलीवुड को ये शो कितनी अलग नजर से दिखाता है.
लिस्ट में 'पाताल लोक' भी शामिल है. क्राइम, डार्क रियलिटी और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला ये शो एक बार फिर लोगों को गूगल पर खींच लाया है. जयदीप अहलावत का किरदार आज भी दर्शकों के दिमाग में घूमता है.
'स्पेशल ऑप्स' ने भी 2025 में खूब सर्च बटोरे हैं. देशभक्ति, इंटेलिजेंस मिशन और सस्पेंस से भरी इस सीरीज़ ने दर्शकों को स्क्रीन से हटने नहीं दिया था.इन सबके अलावा कुछ इंटरनेशनल और रोमांटिक लिमिटेड सीरीज़ भी रहीं, जिन्हें खासकर यंग ऑडियंस ने खूब सर्च किया है. कुल मिलाकर, 2025 में गूगल सिर्फ सवालों का जवाब देने की जगह नहीं रहा, बल्कि एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा साथी बन गया. जो शो ट्रेंड में रहा, वही गूगल पर छाया रहा है.