Bhaukaal 2 की नाज़नीन दमदार एक्टिंग के साथ-साथ इस काम में भी हैं माहिर, मॉडलिंग की दुनिया में है बड़ा नाम
Bidita Bag Photo: जिन नई एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में अपनी एक्टिंग से सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है उनमें से एक हैं बिदिता बाग (Bidita Bag). इन दिनों बिदिता बाग एमएक्स प्लेयर के मोहित रैना (Mohit Raina) स्टारर भौकाल सीजन 2 (Bhaukaal 2) में नजर आ रही हैं.
भौकाल 2 में बिदिता बाग नाज़नीन की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस कैरेक्टर में बिदिता को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं बिदिता के बारे में जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.
भौकाल 2 में बिदिता बाग और मोहित रैना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. भौकाल सच्ची घटना पर आधारित एक्शन बेस्ड सीरीज है.
मुंबई में अपनी एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाने वाली बिदिता बाग मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं.
बिदिता सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर नहीं हैं बल्कि बेहतरीन क्लासिकल सिंगर भी हैं. वो इस बात का खुलासा कई इंटरव्यू में भी कर चुकी हैं.
हिंदी के अलावा बिदिता बाद बंगाली फिल्मों में भी काम करती हैं. बिदिता बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं.
कॉलेज टाइम से ही बिदिता मॉडलिंग करती थीं. इतना ही नहीं मॉडलिंग के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग की भी शुरुआत कर दी थी.
सोशल मीडिया पर बिदिता काफी एक्टिव रहती हैं. सामाजिक मुद्दों पर भी बिदिता बेबाकी से अपनी राय रखती हैं.