Korean Web Series Netflix: Money Heist से लेकर Thirty Nine तक, ये कोरियन ड्रामा करेंगे 2022 में खूब एंटरटेन - ये है पूरी लिस्ट
मनी हाइस्ट (Money Heist) के कोरियन वर्जन से लेकर 39 (Thirty Nine) समेत कई कोरियन वेब सीरीज साल 2022 में खूब एंटरटेन करेंगी.
Twenty Five-Twenty One कोरियन ड्रामा वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 12 फरवरी से स्ट्रीम होगी.
फॉरकास्टिंग लव एंड वेदर सीरीज कोरियन लव ड्रामा है. यह सीरीज 12 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ग्रिड कोरियन ड्रामा एक सुपरनैचुरल एक्शन ड्रामा है. सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 फरवरी को रिलीज होगी.
Juvenile Justice एक लीगल ड्रामा है. सीरीज 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Thirty Nine वेब सीरीज में 3 औरतों की कहानी दिखाई गई है जो अपनी जिंदगी 40 की उम्र में शुरू करती हैं. यह सीरीज 16 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Kill Heel कोरियन ड्रामा सीरीज 23 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी.
द बिजनेस प्रोपोजल एक ऑफिस ब्लाइंड डेट पर बेस्ड कोरियन ड्रामा है. सीरीज 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
मनी हाइस्ट के कोरियन वर्जन का अनाउंसमेंट किया जा चुका है, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.