ये हैं ओटीटी के वो पुलिस वाले जिनके धाकड़ किरदार ने वेब सीरीज में डाली जान !
ओटीटी (OTT) पर कई क्राइम-थ्रिलर (Crime-Thriller) वेब सीरीज ऐसी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इतना ही नहीं इस सीरीज में धाकड़ पुलिस के अवतार में दिखे स्टार्स ने भी लोगों से खूब तारीफें बटोरीं हैं. आज हम आपको ओटीटी के उन्हीं फेमस का धाकड़ पुलिसवालों से मिलवाने जा रहे हैं.
इस लिस्ट में हम सबसे पहला नाम रखते हैं जयदीप अहलावत का. जयदीप ने पाताल लोक वेब सीरीज में पुलिस वाले का किरदार निभाया है. पाताल लोक से जयदीप ने दर्शकों के दिलों में अलग ही पहचान बना ली है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने सनफ्लावर में पुलिस का किरदार निभाया है. इसमें सुनील ग्रोवर लीड रोल में नजर आए थे.
एक्टर मोहम्मद जीशान ने वेब सीरीज रंगबाज में पुलिस वाले का किरदार निभाया है. उनके इस किरदार को दर्शकों से खूब प्यार भी मिला है.
फेमस सीरीज सेक्रेड गेम्स में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के किरदार को भला कोई कैसे भूल सकता है.
भौकाल 2 में मोहित रैना ने धाकड़ पुलिस वाले के किरदार में सभी को हैरान करके रख दिया था. उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया गया.