Upcoming Film And Series: 2023 में होगी ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की बारिश, आ रही है ये धमाकेदार वेब सीरीज
साल 2022 कुछ अच्छी और बुरी यादों के साथ हमें गुडबाय कह चुका है. अब नए साल में एंट्री लेते ही हर किसी की निगाह एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की ओर है. ऐसे में साल 2023 के शुरुआती महीने में ओटीटी पर क्या कुछ बड़ा रिलीज होने वाला है, उस पर बात करते हैं..
कॉमेडियन भुवन बाम की कॉमेडी हर किसी को पसंद आती है. ऐसे में आने वाले 6 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनका अपकमिंग शो 'ताजा खबर' रिलीज होने को है. इसमें उनकी कॉमेडी के साथ एक्शन टच भी देखने मिलेगा. इसकी कहानी सेनिटेशन वर्कर के इर्द गिर्द घूमती है.
राणा दग्गुबाती के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'राणा नायडू' भी इसी जनवरी महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जानकारी के मुताबिक, इसमें वह एक फिक्सर की भूमिका निभाते दिखेंगे.
'दिल्ली क्राइम' नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा अवेटेड सीरीज में से एक है. जनवरी महीने में इसका तीसरा सीजन रिलीज होगा.
क्राइम सीरीज 'ये काली काली आंखे' के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द रिलीज होने वाला है.
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी रिलीज डेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है जल्द ओटीटी पर ये दस्तक देगी.
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग कॉमेडी थ्रिलर 'गन्स एंड गुलाब्स' भी जनवरी में रिलीज़ होगी. इसमें राजकुमार राव, दुल्क़र सलमान और आदर्श गौरव लीड रोल में हैं. इसमें रोमांस और क्राइम थ्रिलर दोनों का टच देखने मिलेगा.