जब स्टंटमैन ने किया मना तो टीवी के इस एक्टर ने खुद की जान लगाई दांव पर, फिर 5 दिन में ऐसे की एक्शन सीन की शूटिंग
दरअसल हम बात कर रहे हैं हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘लुटेरे’ की. जो इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है. सीरीज में रजत कपूर लीड रोल में हैं और उनके साथ टीवी के फेमस एक्टर आमिर अली का भी अहम रोल है.
हाल ही में एक्टर ने इस सीरीज के एक एक्शन सीन का किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि, इस सीरीज की शूटिंग हमने साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक टाउनशिप खयेलित्शा में की थी. जहां एक एक्शन सीन होना था.
आमिर ने कहा कि, जब स्टंटमैन को शूटिंग लोकेशन पता चली तो उन्होंने वहां आने से मना कर दिया. क्योंकि खयेलित्शा सबसे खतरनाक जगहों में से एक है. इसके बाद वो सीन मुझे खुद करना पड़ा.
आमिर ने बताया कि, उन्होंने उस एक्शन सीन की शीटिंग उस खतरनाक जगह पर पांच दिनों में पूरी की थी. लेकिन मेरे लिए वो जर्नी शानदार रही थी.
आमिर अली ने टीवी की दुनिया से एक्टिंग में कदम रखा था. आज उन्होंने बड़े पर्द और ओटीटी की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बना ली है.
बता दें कि रजत कपूर और आमिर अली की इस सीरीज ‘लुटेरे’ को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.