Diwali OTT Web Series: 'जुरासिक वर्ल्ड डॉमिनिकन' से लेकर 'ब्लैक एडम' तक, ये सीरीज बनाएंगी आपका वीकेंड शानदार
मूवी लवर्स के लिए ये वीक काफी खास है. इस बार ना सिर्फ कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं बल्कि सीरीज लवर्स को भी एक खास ट्रीट मिली है. सिनेमा जगत में इस हफ्ते काफी हलचल रही है. हर जॉनर की फिल्म अपने दर्शकों के लिए तैयार है. आप भी सिनेमा लवर हैं तो आज आपको बताएंगे इस हफ्ते की ओटीटी और थिएटर में रिलीज वो टॉप रिलीज जिनको आप मिस तो बिल्कुल नहीं करना चाहेंगे.
द पेरिफेरल - 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस साई-फाई थ्रिलर के लिए आपको प्राइम वीडियोज का रुख करना होगा. ये सीरीज इसी नाम से विलियम गिब्सन के लिखे गए नॉवेल पर आधारित है. रूरल अमेरिका की पृष्ठभूमि पर रची गई इस कहानी में एक थ्री डी प्रिंटिंग शॉप में काम करने वाली यंग गेमर मुख्य पात्र है. क्लोई ग्रेस मॉर्टेज ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है.
जुरासिक वर्ल्ड- डॉमिनिकन - 17 अक्टूबर को रिलीज ये फिल्म ब्लॉकबस्टर जुरासिक वर्ल्ड फ्रैंचाइजी का ही हिस्सा है. खास बात ये कि ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है ताकि आप घर पर आराम करते हुए फिल्म का लुत्फ उठा सकें. क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हॉवर्ड, लॉरा डेर्न के साथ आप एक रोमाचंक यात्रा पर जा सकते हैं. ये फिल्म इंग्लिश के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में प्राइम वीडियो मेंबर्स के लिए उपलब्ध है.
ब्लैक एडम - काफी इंतजार के बाद 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली ड्वयेन जॉनसन की इस फिल्म को देखने को लिए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी इंतजार कर रहे हैं. भारत में ये फिल्म एक दिन पहले रिलीज हो जाएगी. डीसी फैन्स के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस फिल्म में ड्वयेन एक इजिप्शियन गॉड की भूमिका में हैं जो कि अपने मकबरे से बाहर आ गया है. बेहद दिलचस्प सुपरहीरो के टकराव को देखना चाहते हैं तो अब आपको और इंतजार नहीं करना है.
द स्कूल फॉर गुड एंड इविल - नेटफ्लिक्स पर 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट वीकेंड प्लान साबित हो सकती है. इस फैंटेसी वर्ल्ड में आपको एक अच्छाई और बुराई को लेकर बड़ी जद्दोजहद देखने को मिलेगी. इस फिल्म में दो ऐसी बच्चियों की कहानी है जो एक ऐसे स्कूल भेजी जाती हैं जहां हीरोज और विलेन्स तैयार किए जाते हैं.
द बारबेरियन S2 - नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज बारबेरियन का इस हफ्ते सीजन 2 रिलीज होने जा रहा है. जिसकी फैन्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.