स्टूडेंट लाइफ के सुहावने पलों में लौटना चाहते हैं दोबारा, तो इन वेब सीरीज का ले सकते हैं सहारा
जिंदगी में लोग कितना भी आगे निकल जाएं, लेकिन अगर उन्हें एक मौका पिछली जिंदगी में जाने का मौका दिया जाए तो ज्यादातर लोग अपने स्कूल व कॉलेज के दिनों में ही वापस लौटना चाहेंगे. ऐसे में आपकी यादों को ताजा करने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं उन्हीं स्कूल व कॉलेज लाइफ पर बनी वेब सीरीज की लिस्ट..
व्हाट्स यॉर स्टेटस- कॉलेज डेज के रोमांस के इर्द गिर्द बनी इस वेब सीरीज में तीन लड़कों की कहानी को दिखाया गया है. यह वेब सीरीज यूट्यूब पर उपलब्ध है जिसे आप बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं.
फ्लेम्स - इस सीरीज में स्कूल के दिनों के प्यार को दिखाया गया है. इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर बिलकुल मुफ्त देख सकते हैं.
कोटा फैक्ट्री - इस सीरीज में कोटा में JEE और NEET की तैयारी में लगे छात्रों की ज़िंदगी को दिखाया गया है. इसके दो सीजन आ चुके हैं. पहला सीजन जहां आप टीवीएफ़ प्ले और यूट्यूब पर देख सकते हैं. वहीं, इसका सीजन 2 नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है.
इंजीनियरिंग गर्ल्स - इस सीरीज में खासतौर से लड़कियों की इंजीनियरिंग स्टडी लाइफ फोकस किया गया है.
गर्ल्स हॉस्टल- इसमें लड़कियों की हॉस्टल लाइफ को दिखाया गया है. इसे आप सोनी लिव और टीवीएफ प्ले पर देख सकते हैं.