ओटीटी पर इस हफ्ते मचने वाला है धमाल, देखें आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट
मार्च के महीने में आने वाले वीकेंड पर वेब सीरीज लवर्स के लिए काफी कुछ नया है, भले ही सिनेमाघर खुल चुके हैं बावजूद इसके कुछ कमाल की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर ही आ रही हैं. चलिए आपको बताते हैं उन सीरीज और फिल्मों के नाम..
इस सीरीज में सनी लियोनी अपनी याद्दाश्त खो चुकी अनामिका के किरदार में नजर आएंगी. एमएक्स प्लेयर पर सीरीज 'अनामिका' आने वाले 10 मार्च को स्ट्रीम होगी.
इसके बाद लड़कियों की परेशानियों के इर्द गिर्द घूमती एनिमेशन फिल्म टर्निंग रेड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाले 11 मार्च को रिलीज होगी.
साइंस फिक्शन फिल्म द एडम प्रोजेक्ट स्ट्रीम भी 11 मार्च को ही रिलीज होगी. फिल्म में रायन रेनोल्ड्स, मार्क रफेलो और जेनिफिर गार्नर मुख्य किरदार में होंगे.
11 मार्च को ही रिलीज होने वाली सीरीज में एक नाम और मिस्टर एंड मिसेज शमीम का भी शामिल है, जिसे आप जी5 पर देख सकते हैं. इस सीरीज में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर और नौमान इजाज मुख्य भूमिकाओं में हैं.