Aaditi Pohankar Photos: असल ज़िंदगी में बिल्कुल सिंपल नहीं हैं आश्रम की पम्मी, सोशल मीडिया पर ढाती हैं कहर
एक्ट्रेस आदिती पोहनकर (Aaditi Pohankar) हाल ही में बॉबी देओल की वेब सीरीज़ आश्रम 3 (Aashram 3) में नज़र आई थीं. इसके ज़रिए उन्होंने पम्मी का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं.
सोशल मीडिया पर वो काफी बोल्ड फोटोज़ भी शेयर करती रहती हैं, जैसा इस तस्वीर में देखा जा सकता है. जिसमें वो काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.
बता दें, अपने रियल लाइफ में भी वेब सीरीज़ शी-2 (She 2) की तरह ही वो काफी बोल्ड हैं, और अपने ग्लैमरस का तड़का बिखरेती रहती हैं.
असल जिंदगी में आश्रम 3 के किरदार पम्मी की तरह वो सिंपल बिल्कुल भी नहीं हैं, और हमेशा ही अपने किलर लुक के जलवे बिखेरती रहती हैं.
आदिती सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं, और अपने हुस्न के जलवे से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं.
बहरहाल, उनकी इन तस्वीरों को देखकर एक पल के लिए उनको पहचान पाना काफी मुश्किल हैं कि ये वो ही पम्मी हैं जो आश्रम में काफी सिंपल नज़र आईं थीं.