Vicky Kaushal Birthday: बॉलीवुड पर राज करने वाले विक्की कौशल कभी पैसों की तंगी से जूझ चुके हैं, चॉल में हुआ था जन्म
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टरों में शुमार हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने कम ही समय में करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. वैसे उनकी जिंदगी की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. करियर के शुरूआती दिनों में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. आज उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं आपको कैसे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई.
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल (Sham Kaushal) बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्शन डायरेक्टर्स में से एक हैं, लेकिन शोबिज की दुनिया में सफलता हासिल करने से पहले, कौशल परिवार की आर्थिक स्थिति (Vicky Kaushal Family) ठीक नहीं थी और वह काफी कठिन दौर से गुजरे हैं.
खुद विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'एक चॉल में पैदा होने के बाद उन्हें बहुत कुछ देखना पड़ा. उन्हें पड़ोस के लोगों के साथ बाथरूम शेयर करना पड़ता था. उनका बचपन चॉल में बीता है.
यह उन दिनों की बात है जब विक्की अपना करियर ऑप्शन देख रहे थे. ग्रेजुएशन के बाद उन्हें टेलिकॉम्युनिकेशन इंजीनियर की जॉब मिल रही थी लेकिन उनकी रुची एक्टिंग में थी. हालांकि, एक्टर बनने के लिए भी उन्हें कई रिजेक्शन झेलने पड़े थे.
बता दें कि विक्की कौशल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म मसान से किया था. उन्हें पॉपुलैरिटी फिल्म संजू में संजय दत्त के दोस्त कमली का किरदार निभाकर मिली.
इसके बाद विक्की को फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में देखा गया, जो सुपरहिट साबित हुई थी.