Vicky Kaushal और Katrina Kaif को शादी में मिलने वाला है इन बुजुर्गों का आशीर्वाद, लिस्ट में कई बड़े नाम हैं शामिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में इस शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. लेकिन अब हम उन बुजुर्ग लोगों की लिस्ट आपसे शेयर करने जा रहे हैं जो विक्की और कैट को उनके स्पेशल डे पर आशीर्वाद देंगे.
खबरों की मानें तो कैटरीना और विक्की की शादी में सलमान खान नहीं पहुंच पाएंगे. लेकिन उनके पिता सलीम खान वर्चुअल उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. कहा जाता है सलीम खान के बहुत करीब रही हैं कैटरीना.
रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में वरुण धवन एंड फैमली को भी इनवाइट किया है. ऐसे में डेविड धवन कैटरीना और विक्की को आशीर्वाद दे सकते हैं.
विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल और कैटरीना कैफ के होने वाले ससुर इस नवविवाहिता जोड़े को आशीर्वाद देंगे.
करण जौहर की मां हीरू जौहर को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि वो भी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में शामिल होने वाली हैं. ऐसे में इस कपल को उनका आशीर्वाद जरूर मिलेगा.
कैटरीना कैफ की मां सुजैन टरकॉटे भी अपनी बेटी की शादी में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद देंगी. हाल ही में सुजैन का शॉपिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
सलमान खान की मां सलमा खान भी विक्की और कैट की शादी में वर्चुअली शामिल होकर इस कपल को आशीर्वाद देंगी.
विक्की कौशल की मां वीणा कौशल और कैटरीना कैफ की होने वाली सास भी इस कपल को आशीर्वाद देंगी.