Shershaah Special Screening: बहन Isabelle Kaif के साथ पहुंचीं Katrina Kaif, मीडिया के सामने Vicky Kaushal से बनाती दिखीं दूरी
12 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर शेरशाह फिल्म (Shershaah Movie) रिलीज होने जा रही हैं. वहीं रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें कैटरीना कैफ भी बहन इसाबेल कैफ के साथ स्पॉट की गईं.
इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर कैटरीना और इसाबेल दोनों ही स्पेशल अंदाज में पहुंची थीं. कैटरीना ने शिमरी ब्लैक स्टाइलिश पैंट और ब्लू डेनिम जैकेट पहनी थी जिसमें वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
वहीं बात करें इसाबेल कैफ की तो वो लेपर्ड प्रिंट आउटफिट में दिखीं. कैटरीना कैफ की तरह ही इसाबेल भी काफी खूबसूरत हैं और उन्होंने खुलकर पैपराज़ी को पोज़ दिए.
खास बात ये थी कि इस स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल भी पहुंचे थे. स्टाइलिश हुडी, बैंड, जींस और मास्क में विक्की का लुक मनमर्जियां के विक्की संधू के अंदाज में दिखे.
इन दिनों कैटरीना और विक्की कौशल का नाम खूब जोड़ा जा रहा है. और शायद अपने रिश्ते को छिपाने के लिए ही दोनों मीडिया के सामने एक साथ आने से बचते रहे. विक्की जब बाहर निकले तो कैमरों को देख कैटरीना ने उनसे दूरी बना लेना ही ठीक समझा.
वहीं बात करें शेरशाह की तो दिल्ली में भी शेरशाह की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवार से लेकर, इंडस्ट्री से जुड़े लोग और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के परिवार के लोग भी शामिल हुए और उन्होंने विक्रम बत्रा को समर्पित ये फिल्म देखी.