Vicky Kaushal से Ajay Devgan तक, बॉलीवुड में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं स्टंटमैन के ये बेटे
अजय देवगन के पिता थे वीरू देवगन. वीरू देवगन बॉलीवुड के टॉप के एक्शन डायरेक्टर थे. आज अजय बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. बता दें कि अजय की पहली फिल्म फूल और कांटे को उनके पिता वीरू देवगन ने ही प्रोड्यूस किया था. उस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर भी वीरू ही थे.
विकी कौशल के पिता का नाम है श्याम कौशल. श्याम कौशल बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं. श्याम कौशल हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा एक्टर बने. विकी ने अपनी कला और मेहनत से बॉलीवुड में अपना बड़ा नाम बना लिया है.
रोहित शेट्टी के पिता एम बी शेट्टी 70 के दशक के चर्चित चेहरे थे. वह फिल्मों में अकसर शेट्टी के नाम से नजर भी आते थे. एमबी शेट्टी एक्टर होने के साथ ही बेहतरीन स्टंट मैन भी थे. उनके बेटे रोहित ने अपने दम पर जैसा मुकाम हासिल किया है वो बहुत कम लोगों को नसीब होता है.
सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा 2 जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वाले सनी सिंह के पिता भी बॉलीवुड में स्टंटमैन थे. उनके पिता का नाम जय सिंह निज्जर है. निज्जर चाहते थे कि सनी भी स्टंटमैन बने लेकिन ऐसा हो ना सका.
एक्टर सनी कौशल विकी कौशल के छोटे भाई है. सनी भी बड़े भाई के नक्शे कदम पर हैं. वह भी एक्टिंग में पूरा जी जान लगाए हुए हैं.