Photos: जुग जुग जियो के सेट पर स्पॉट हुए Varun Dhawan, नए सॉन्ग के शूट के लिए पहुंचे एक्टर
ABP Live | 23 May 2022 12:14 PM (IST)
1
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के चलते खबरों के बाजार में छाए हुए हैं .
2
हाल में एक्टर को मीडिया के कैमरों ने फिल्म के सेट पर स्पॉट किया है जहां वो अपने नए सॉन्ग को शूट करने के लिए पहुंचे हैं
3
कैज़ुअल लुक में भी एक्टर का स्टाइल और एटीट्यूड ऑन पॉइंट नज़र आ रहा है.
4
रॉयल ब्लू जैकेट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहने साथ ही आँखों में काला चश्मा लगाए एक्टर काफी कूल लग रहे हैं
5
मीडिया को पोज़ देने के बाद एक्टर तुरंत शूट के लिए तैयार होने अपनी वैनिटी वैन में चले गए
6
दर्शक बेसब्री से इस मल्टी-स्टारर फिल्म जुग जुग जियो का इंतजार कर रहे हैं.
7
बड़े पर्दे पर कियारा और वरुण की जोड़ी रिलीज़ होने से पहले ही धमाका मचा चुकी है .