Jug Jugg Jeeyo Promotion: वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर ने किया फिल्म का प्रमोशन, कैजुअल लुक से जीता दिल
अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने आज जुग जुग जियो का प्रमोशन किया. तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कियारा आडवाणी का लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. उन्होंने चेक को-अर्ड सूट पहना था. इसके साथ उन्होंने सिंपल मेकअप किया था, कियारा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
अनिल कपूर के लुक की बात करें तो हर बार की तरह उनका लुक कूल था. उन्होंने प्रिंटिड शर्ट के साथ ब्राउन ट्राउजर पहना.
वरुण धवन के लुक की बात करें तो वह डेनिम जैकेट के साथ के साथ कूल लुक में नजर आए.
जुग जुग जियो में अनिल कपूर. वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ नीतू कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.