Varun Dhawan से Gul Panag तक, बॉलीवुड के वो सेलेब्स जिन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड से ही कर ली शादी
कहते हैं वो प्यार बड़ा मजबूत होता है जिसकी शुरुआत दोस्ती से होती हैं. बॉलीवुड में भी ऐसे कई कपल हैं जिन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त को अपने जीवन साथी के रूप में चुना. इन में वरुण धवन-नताशा दलाल से लेकर गुल पनाग, आयुष्मान खुराना और अरिजीत सिंह जैसे कई नाम हैं.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल इसी साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधे हैं. वरुण और नताशा ने साथ में पढ़ाई की है. बाद में आगे की पढ़ाई के लिए जब नताशा विदेश चली गईं तो वरुण को अपनी जिंदगी में उनकी कमी का एहसास हुआ. इसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
अभिनेता आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप भी एक साथ स्कूल में पढ़े हैं. संजोग ऐसा रहा है कि दोनों के परिवार भी एक दूसरे को जानते थे. इसलिए इनकी शादी में कोई परेशानी नहीं हुई. ताहिरा और आयुष्मान ने साल 2008 में शादी की.
एक्ट्रेस गुल पनाग के पति का नाम ऋषि अट्टारी हैं. गुल और ऋषि दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है. ऋषि उनसे पांच साल सीनियर थे और स्कूल के हेड हुआ करते थे जिसकी वजह से गुल की मुलाकात अक्सर उनसे हुआ करती थीं. ये दोस्ती आगे भी चलती रही. गुल और ऋषि ने 2010 में सादगी के साथ शादी कर ली.
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान से शादी की थी. आज भले ही ये दोनों अलग हो चुके हों लेकिन ये दोस्ती आज भी हैं. अपने बच्चों के लिए दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ देखे जा सकते हैं.
गायक अरिजीत सिंह ने भी अपनी बचपन की दोस्त कोमल रॉय से शादी की हैं. कोमल उनकी पड़ोसी हुआ करती थी और दोनों अच्छे दोस्त थे. अरिजीत ने भी साल 2014 में एक निजी समारोह में सादगी से शादी कर ली.