उदास चेहरा, ग़मगीन आंखों से Sidharth Shukla के घर पहुंचे Varun Dhawan, बेबस मां की बंधाई हिम्मत, दोनों फिल्म में साथ कर चुके हैं काम
सिद्धार्थ शुक्ला शायद इकलौते ऐसे एक्टर थे जिन्हें छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी उतना ही प्यार मिलता था. कई टेलीविजन शोज में काम कर चुके सिद्धार्थ ने वरुण धवन के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी.
आज जब सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं हैं तो अपने दोस्त, कोस्टार के परिवार को हिम्मत देने के लिए वरुण उनके घर पहुंचे.
इस दौरान उनके आंखें ग़मगीन थीं तो चेहरा उदास. सिद्धार्थ के जाने का दुख उन्हें भी है जिनसे उनकी मुलाकात कभी नहीं हुई. तो भला वरुण तो उनके साथ काम कर चुके थे.
वरुण धवन सिद्धार्थ के घर पहुंचे उनकी बेबस और पूरी तरह टूट चुकी मां से मुलाकात की. उन्हें हिम्मत बंधाई. वरुण धवन और सिद्धार्थ शुक्ला एक साथ Humpty Sharma ki Dulhania में दिखे थे.
वहीं कुछ ऐसा ही हाल सिद्धार्थ के करीबी मनीष पॉल का भी दिखा. उनके चेहरे पर उदासी किस कदर घर कर चुकी है ये इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है.
चेहरा ढका है पर आंखें तो बोल रही हैं. और कह रही हैं कि काश ये खबर झूठ होती और वो ना हो रहा होता जो फिलहाल हो रहा है.