Celebrity Unique Jaimala: अपनी शादी में खूबसूरत वरमाला के लिए इन बॉलीवुड कपल से लें इंस्पिरेशन
ABP Live | 29 Apr 2022 09:34 AM (IST)
1
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले साल के अंत में शादी की थी. दोनों ने राजस्थान के किले में शादी की थी. शादी के जोड़े में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दोनों ने शादी के दिन मोगरा के फूलों की वरमाला से अपने लुक को कंपलिट किया था.
2
वहीं वरुण धवन ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी. उनकी वेडिंग की थीम व्हाइट एंड गोल्ड थी. इसी के साथ कपल ने लाइट येलो गुलाब की वरमाला पहनी थी, जो कि उनकी थीम से मैचिंग की थी.
3
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी के लिए ट्रेडिशनल कलर के आउट फिट को चुना था. इसके साथ ही बॉलीवुड के इस कपल ने रेड कलर के कार्नेशन फूलों की वरमाला पहन अपने लुक को कंप्लीट किया था.
4
विराट कोहली औऱ अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में लाइट येलो और रेड कलर की वरमाला पहनी थी.