ट्रांसपेरेंट स्कर्ट पहन पब्लिक के बीच पहुंचीं उर्फी जावेद, लोग बोले 'इनका अलग ही रेड कारपेट चलता है'
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद जानती हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर कैसे अपनी पकड़ बनाकर रखनी है. एक लुक के बाद जब लोग ये सोचते हैं कि अब अगले दिन उर्फी क्या नया करेंगी. तो अगले दिन एक्ट्रेस फिर कुछ नया कर सबको हौरान कर देती हैं.
उर्फी एक बार फिर फैशन क्वीन बनकर पब्लिक के बीच पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस की कुछ फोटोज़ सामने आई हैं जिसमें उर्फी पीच कलर के आउटफिट में नज़र आ रही हैं.
इस आउटफिट में उर्फी ने पीच कलर की ब्रालेट पहनी है जिसके ऊपर कोट कैरी किया है.वहीं बॉटम में इसी कलर की ट्रांसपेरेंट स्कर्ट पहनी है.
इस आउटफिट के साथ उर्फी ने लाल रंग की लिपिस्टिक लगाई और बालों में जूड़ा बना रखा है. खास बात ये है कि उर्फी की सेंडल तक कपड़ों के मैचिंग की हैं.
उर्फी का ये लुक कुछ लोगों को पसंद आ रही है तो कुछ हमेशा की तरह उनकी खिंचाई कर रहे हैं और कह रहे हैं 'इनका अलग ही रेड कारपेट चलता है'.