बचपन में पिता के छोड़ने के बाद इस एक्ट्रेस ने अकेले उठाई थी परिवार की जिम्मेदारी, लिवइन में रहते हुए बनी थी मां
बात करते हैं 60-70 के दशक की चाइल्ड आर्टिस्ट और 80-90 के दशक की अभिनेत्री सारिका की, जिन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे. सारिका ने 5 साल की उम्र से ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था.
सारिका को इतनी छोटी सी उम्र में काम इसलिए करना पड़ा क्योंकि उनके पिता ने पूरे परिवार को छोड़ दिया था .ऐसे में सारिका फिल्मों में काम करके जो भी कमाई करतीं, उससे पूरे परिवार का खर्च चलता था.
सारिका परिवार की जरूरतों को पूरा करते हुए बड़ी हो गईं. फिल्मों में काम करते हुए वह जो भी कमातीं, उनकी मां सब रख लेतीं और उन्हें फूटी-कौड़ी तक नहीं देतीं.आखिरकार मां के डोमिनेटिंग व्यवहार से परेशान होकर सारिका ने मां का घर छोड़ दिया और चेन्नई आ गईं.
चेन्नई में सारिका की मुलाकात साउथ स्टार कमल हासन से हुई. दोनों एक-दूसरे को देखते ही दिल दे बैठे और जल्द ही लिवइन में रहने लगे. लिवइन में रहते हुए सारिका प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने 1986 में बेटी श्रुति को जन्म दिया.
श्रुति के जन्म के दो साल बाद 1988 में कमल और सारिका ने शादी की. इसके बाद दोनों के घर दूसरी बेटी अक्षरा का जन्म हुआ. शादी के 16 सालों बाद ही सारिका और कमल के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने तलाक ले लिया. बेटियों की कस्टडी सारिका को मिली लेकिन वो अपने पिता के साथ रहना चाहती थीं. बेटियों के इस फैसले ने सारिका को काफी तगड़ा झटका दिया. कई सालों तक श्रुति से सारिका के मनमुटाव रहे लेकिन अब सब ठीक हो चुका है और दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.