IN PICS: 'गेट वे ऑफ इंडिया' के पास नजर आईं ट्विंकल खन्ना, साथ में दिखे दोनों बच्चे
बात अक्षय कुमार की करियर की करें तो उनके लिए पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग रोल के साथ प्रयोग किए हैं और उनकी फिल्में भी कामयाब रही हैं. फिलहाल उनकी कई फिल्में आने वाली हैं. वे राम सेतु में एक आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा वह सूर्यवंशी, बेल बॉटम और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे.
सोशल मीडिया पर ट्विंकल न सिर्फ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. बल्कि विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय खुलकर भी जाहिर करती हैं. कई बार उनकी कही बातें मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं.
ट्विंकल खन्ना लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं जहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं.
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने 17 जनवरी, 2001 को शादी की थी. उनके बेटे आरव का जन्म 2002 में हुआ. 2012 में उनकी बेटी नितारा का जन्म हुआ था.
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई स्थित गेट वे ऑफ इंडिया के पास नजर आईं. बता दें एतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.