दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद से पहले इन कपल्स के ब्रेकअप ने तोड़ा था फैंस का दिल!
टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट और लविंग कपल में से एक दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की राहें अब जुदा हो गई हैं. दिव्या ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर ये अनाउंस किया कि वो और वरुण अलग हो गए हैं. दिव्या के ब्रेकअप से फैंस के धक्का लगता है. वैसे इनसे पहले भी कुछ कपल ऐसे रह चुके हैं जिनके ब्रेकअप ने फैंस का दिल तोड़ दिया क्योंकि उनका अफेयर काफी चर्चा में रहा था.
7 साल रिलेशनशिप और कुछ साल लिव इन में रहने के बाद ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी ने ब्रेकअप कर लिया. दोनों के ब्रेकअप की खबर से फैंस का काफी झटका लगा था.
बॉलीवुड सिंगर से टीवी रिएलिटी शोज़ की जज बनने वाली नेहा क्क्कड़ का ब्रेकअप भी काफी सुर्खियों में रहा था. नेहा फिल्म अभिनेता हिमांश कोहली को डेट कर रही थीं. हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा डिप्रेशन में चली गई थीं.
शोबिज़ को अलविदा कह चुकीं सना ख़ान और करियोग्राफर मेलविन लुईस का ब्रेकअप काफी विवादों में रहा था. ब्रेकअप के बाद सना ने मेलविन पर तमाम तरह के आरोप भी लगाए थे.
गौहर खान और कुशाल टंडन का अफेयर बिग बॉस के दौरान और बाद में भी काफी चर्चा में रह था. लेकिन फिर दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं. कुशाल और गौहर जितने क्लोज़ थे उसके बाद उनके ब्रेकअप के बाद फैंस को काफी धक्का लगा था.
टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े बिग बॉस के सीजन 12 में नजर आई थीं. शो के दौरान सृष्टि एक्टर मनीष नागदेव को डेट कर रही थीं लेकिन बाहर आते ही सृष्टि ने मनीष से ब्रेकअप कर लिया. दोनों की शादी तक की खबरें आ रही थीं , लेकिन उससे पहले ही उनकी राहें जुदा हो गईं.