Shivangi Joshi Photos: बैकलेस फ्रिल गाउन में शिवांगी जोशी का प्रिंसेस लुक देखते ही हो जाएंगे फिदा
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी एक्टिंग में भले ही मैच्योर हों, मगर लुक वाइज बहुत ही मासूम हैं. ऐसे में प्रिंसेस लुक में वह वाकई प्रिंसेस लग रही हैं.
ऑरेंज कलर गर्मी के मौसम में ऐसे ही अट्रैक्ट करता हैं और जब ऑरेंज ड्रेस शिवांगी पहनकर निकलें तो फिर उसके कहने ही क्या. उस पर से उनकी कातिल मुस्कान.
ऑरेंज कलर की बैकलेस फ्रिल गाउन में शिवांगी का प्रिंसेस लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. टीवी की कई बड़ी हस्तियों ने भी लाइक्स-कमेंट्स किया है.
इंस्टाग्राम पर अपना प्रिंसेस लुक शेयर करते हुए शिवांगी ने लिखा है कि हर लड़की में एक प्रिंसेस छिपी होती है. यह वाकई मेें सच है.
शिवांगी इस वक्त ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका के केपटाउन में बिजी हैं. एक्टिंग के साथ-साथ अब वह अपना दमखम भी दिखाने को तैयार हैं.
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ शिवांगी की फोटोज भी सामने आई है. वह अपने स्टंटट्स से फैंस को हैरान करने वाली हैं.