पहले से काफी बदल गया है शमा सिकंदर का लुक, प्लास्टिक सर्जरी पर एक्ट्रेस ने खुद खोला ये राज
टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने बोल्ड लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं. वह फैन्स के साथ अपनी कई अनदेखी तस्वीरें भी शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का नया म्यूजिक वीडियो ‘हवा करदा’ रिलीज हुआ है. इसमें उनके पुराने लुक को लेकर फैन्स सवाल पूछ रहे हैं.
दरअसल शमा सिकंदर को असली पहचान साल 2003 में प्रसारित हुए टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' से पहचान मिली थी. इसमें शमा सूट-सलवार में एकदम टीवी की बहू के लुक में नजर आई थीं.
इसके बाद वह लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं और अचानक जब वह सामने आईं तो उनका लुक काफी बदल गया था. ऐसे में लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि उन्होंने प्लास्टि सर्जरी करवाई थी.
अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने इस सभी कयासों को सिर्फ अफवाह करार दिया है. शमा ने कहा, 'मेरे चेहरे पर बदलाव खान-पान में बदलाव, मेडिटेशन से आया है न कि प्लास्टिक सर्जरी से.'
शमा ने आगे बताया, 'मैंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है. मुझे पता नहीं है कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. यह बस कॉस्मेटिक प्रक्रिया है. लोगों ने मुझे तब देखा जब मैं बड़ी हो रही थी इसलिए शारीरिक रूप से कुछ बदलाव आते हैं.'
शमा की तस्वीरों का इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग्स में रहना कोई नई बात नहीं है. उनकी कई तस्वीरों इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. इसी क्रम में कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं और अब शमा सिकंदर ने इसका विरोध भी किया है.
शमा ने कहा, 'लोगों ने मुझे बहुत साल तक नहीं देखा जब मैं डिप्रेशन की वजह से इंडस्ट्री से दूर रही. मैंने बोटॉक्स ट्रीटमेंट लिया है लेकिन इसे सर्जरी नहीं कह सकते. राय रखना अलग बात है, लेकिन ट्रोल करना मेरी समझ से परे है.'