लहंगे में Helly Shah लगीं अप्सरा सी खूबसूरत, ट्रेडिशनल आउटफिट में भी ग्लैमरस टच से जीता सबका दिल
हैली शाह इन दिनों टीवी पर नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो खासा एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि आए दिन उनके फोटोशूट की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी रहती है.
अभी हाल ही में हैली शाह ने लहंगे में शूट करवाया है. हालांकि इसमें वो किसी शर्मिली दुल्हन की तरह नहीं बल्कि, बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं.
हैली शाह का इस फोटोशूट के लिए सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट नेहा अद्विक महाजन ने मेकओवर किया है.
हैली शाह ने जो आउटफिट पहना है वो सुधीर भाई साड़ीवाला का है., जिसमें वो खूब जंच रही हैं.
हैली शाह के इस आउटफिट की बात करें तो उनके डीप नेक ब्लाउज ने लुक में और चार चांद लगा दिया है.
चोकर, और ईयररिंग के संग हैली ने अपने लुक को पूरा किया है. इतना ही नहीं थोड़ा देने के लिए हैली ने हाई बन बनाया है.
हैली शाह का ये लुक उन महिलाओं के लिए ठीक है जो ट्रेडिशनल आउटफिट में भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं.
आखिरी बार हैली शाह को इश्क में मरजावां 2 में देखा गया था. इस शो में अपनी एक्टिंग से हैली ने सबका दिल जीत लिया.