TV हॉट एक्ट्रेस Aashka Goradia ने एक्टिंग को कहा अलविदा, बोलीं- बिजनेस मेरे खून में था...
टीवी की दुनिया में अच्छा-खासा नाम कमाने के बाद आशका गोराडिया ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है. आशका ने अपने करियर में 'लागी तुझसे लगन' और 'कुसुम' जैसे हिट टीवी शो में काम किया है, लेकिन अब उन्होंने फैन्स को झटका दे दिया है.
आशका गोराडिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर योग करते हुए अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. वह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'बिजनेस मेरे खून में रहा है और एक्टिंग तो किस्मत से होती चली गई. अब एक्टिंग को अलविदा कहने का समय आ गया है. हालांकि ये फैसला हमेशा के लिए या अभी के लिए ये तो आगे पता चलेगा.'
आशका ने बताया कि फिलहाल वह भविष्य में आंत्रेप्रेन्योरशिप पर ही ध्यान देंगी. हालांकि उनके फैन्स उन्हें एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखना चाहते थे, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल वह ऐसा कुछ करने वाली नहीं हैं.
आशका से जब एक्टिंग से ब्रेक लेने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'आंत्रेप्रेन्योरशिप ही वह रास्त था जिसे वह पाना चाहती थीं. बिजनेस हमेशा से मेरे खून में रहा है और ये सपना मेरे पास कई समय से था. एक्टिंग तो चांस से हो गई.'
अपने करियर की शुरुआत को याद करते हुए आशका ने कहा, 'मैं सिर्फ 16 साल की उम्र में मुंबई आ गई थी, एक्टिंग में करियर बनाने के साथ मेरे अंदर बिजनेस का एक कीड़ा भी था. जिसे मैं आगे भविष्य में करना चाहती थी. इसलिए मुझे लगता है अब समय आ गया है.'
आशका ने साफ कर दिया कि वह अपने सपने को पूरा करने के लिए फिलहाल एक्टिंग से दूरी बना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में शो अचानक 37 साल बाद से की थी. इसके बाद तो उन्होंने कई हिट टीवी शो में काम किया.
आशका गोरडिया फिलहाल गोवा में अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ रहती हैं. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी. आखिरी बार उन्हें टीवी सीरियल डायन (2019) में देखा गया था. उन्होंने कई रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया था.