Aashram Actress: गजब की ग्लैमरस हैं 'आश्रम' सीरीज की ये एक्ट्रेस, ओटीटी पर हैं बेहद पॉप्युलर
Tridha Choudhury Photos: साल 2020 में आई बॉबी देओल (Bobby Deol) की चर्चित वेब सीरीज आश्रम तो आपको याद ही होगी. यह सीरीज अपने कंटेट के अलावा स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस को लेकर भी सुर्खियों में रही थी. इसमें अपने इंटीमेट सीन्स से चर्चा में आई एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने भी हर किसी का ध्यान खींचा था. इस सीरीज की तरह असल जिंदगी में भी वह कितनी ग्लैमरस हैं, इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं.
आश्रम (Aashram) में बबिता भाभी का किरदार निभा चुकीं त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) मनोरंजन जगत का जाना माना नाम हैं. उन्होंने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि आज वह ओटीटी की चर्चित स्टार भी कही जाती हैं.
उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरूआत साल 2013 में बंगाली सिनेमा से की थी. इसके बाद वह कुछ साउथ की फिल्मों में नजर आईं. वहीं साल 2017 में उन्होंने ओटीटी पर कदम रखा.
उनकी पहली वेब सीरीज थी 'स्पॉटलाइट (Spotlight), जिसमें त्रिधा ने अपनी दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीता था. इसके बाद उन्हें साल 2020 में आश्रम सीरीज में काम करने का मौका मिला.
सीरीज में एक्टर बॉबी देओल के साथ उनके कई बेड सीन्स फिल्माए गए थे. हालांकि, इस तरह के सीन्स के लिए वह तकिये के साथ प्रैक्टिस किया करती थीं और यह बात खुद उन्होंने ही इंटरव्यू में बताई थी.
आश्रम के बाद त्रिधा ने जी 5 की वेब सीरीज 'द चार्जशीट' (The Chargesheet) में काम किया. बस फिर क्या था, अपने एक से एक प्रभावशाली किरदार के बाद उन्होंने खूब शौहरत हासिल कर ली.