Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma Unmarried Actors: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ये एक्टर्स आज तक हैं अविवाहित
ABP Live | 29 Nov 2021 05:05 PM (IST)
1
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाती हैं मुनमुन दत्ता. मुनमुन दत्ता ने अभी तक शादी नहीं की है. उनका कहना है कि वह सही पार्टनर मिलने पर शादी के बारे में सोचेंगी.
2
शो में मिस्टर अय्यर का किरदार निभाते हैं तनुज महाशब्दे, तनुज 45 साल से ज्यादा के हो चुके हैं लेकिन अभी तक अविवाहित हैं.
3
शो में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाते हैं निर्मल सोनी. निर्मल सोनी भी 40 की उम्र को पार कर चुके हैं. वह अभी भी अविवाहित हैं.
4
नेहा मेहता शो में तारक मेहता की पत्नी का किरदार निभाया करती थीं. उन्होंने भी शादी के बंधन में बंधने से बेहतर खुद को अविवाहित ही रखना सही समझा है.
5
गुरचरण सिंह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार से काफी पॉपुलर हुए. गुरचरण सिंह को शादी के लिए अच्छे हमसफर की तलाश है.